पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित विभिन्न मामलों से संबंधित प्राप्त हुये 26 आवेदन

पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित  विभिन्न मामलों से संबंधित प्राप्त हुये 26 आवेदन

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के सभागार में बुधवार को गढ़वा पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्र के विभिन्न मामलों से संबंधित 26 आवेदन प्राप्त हुये। श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र से 5, खरौंधी थाना क्षेत्र से 2, रमना थाना क्षेत्र से 3, विशुनपुरा थाना क्षेत्र से 2, धुरकी थाना क्षेत्र से 8, भवनाथपुर थाना क्षेत्र से 2, हरिहरपुर ओपी से 2 और केतार थाना क्षेत्र से 2 आवेदन प्राप्त हुये। कार्यक्रम में गढ़वा मुख्यालय की एसडीपीओ व श्री बंशीधर नगर के प्रभारी एसडीपीओ यशोधरा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार गढ़वा पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

 कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा समाधान के लिये संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अधिकतर आवेदन भूमि से संबंधित तथा अन्य मामलों से संबंधित आवेदन आये हैं। कार्यक्रम में जमीन विवाद से संबंधित 18, पैसा लेन-देन संबंधित 2, बिजली केस से संबंधित 1, घरेलू लड़ाई-झगड़े से संबंधित 2, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले 1, वेतन से संबंधित 1 तथा अन्य से संबंधित मामलों में 1 आवेदन प्राप्त हुये हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जन शिकायत कार्यक्रम में पुलिस से संबंधित मामलों में त्वरित कार्य किया जा रहा है तथा पुराने मामलों पर त्वरित कार्य करने का निर्देश दिया गया है। जमीन से संबंधित जो मामले आये हैं उस मामले को सीओ के पास भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की जनसुनवाई हो सके इसके लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

मौके पर बीडीओ रौशन कुमार, सीओ विकास कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह व भवनाथपुर के गुलाब सिंह, श्री बंशीधर नगर के थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, महिला थाना प्रभारी रूक्मिणी कुमारी, धुरकी थाना के पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार राम, रमना थाना के पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश महतो, विशुनपुरा के थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह, भवनाथपुर के थाना प्रभारी रजनी रंजन, केतार के थाना प्रभारी अरूण कुमार रवानी, खरौंधी थाना के पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार महतो तथा हरिहरपुर ओपी प्रभारी सैफुल्लाह अंसारी, कार्यालय के आरक्षी अमित कुमार, अनुज कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।