स्कॉर्पियो लूट कर भाग रहे तीन लुटेरे गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज
पलामू: पुलिस ने स्कॉर्पियो लूट की वारदात में शामिल तीन अपराधी पकड़े गए हैं। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के धोबीडीह गांव के पास यह घटना हुई थी। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात श्रेया स्टोन के मालिक रामाशीष सिंह की स्कॉर्पियो उनका ड्राइवर छतरपुर से महुअरी ले जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने स्कॉर्पियो को ओवरटेक कर उसके सामने बाइक गिरा दी।
स्कॉर्पियो रूकते ही बदमाशों ने चालक से चाबी और मोबाइल छीन लिया। चालक और रसोइया ने पास के एक घर में मदद मांगी, लेकिन बदमाशों ने खुद को टीपीसी नक्सली बताते हुए घर जलाने की धमकी दी। डर के मारे घर का व्यक्ति अंदर चला गया। इसके बाद बदमाश स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए। घटना के बाद चालक ने रामाशीष सिंह को सूचना दी। उन्होंने पुलिस को जानकारी देकर अपने लोगों के साथ घटनास्थल की ओर निकले।
रास्ते में उन्हें दो संदिग्ध मिले, जिन्हें पकड़ लिया गया। आगे बढ़ने पर सिलदाग गांव स्थित बांकी नदी के पास से लूटी गई स्कॉर्पियो पलटी मिली। वहां से भाग रहे एक और बदमाश को भी पकड़ लिया गया। पुलिस को दाे घंटे के अंदर यह कामयाबी मिली। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए तीनों अपराधी लूट में शामिल थे। गैंग का मुख्य सरगना स्कॉर्पियो से उतरकर भाग निकला।
पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। वाहन मालिक रामाशीष सिंह ने सोमवार को बताया कि छतरपुर निजी ऑफिस से चालक राजेश कुमार को रात में स्कॉर्पियो (जेएच 03 डब्लू 9999) से नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के महुअरी भेजा था। देवताही-बटाने डैम रोड में धोबीडीह गांव के समीप पहले से घात लगाए चार अपराधियों ने स्कॉर्पियो वाहन रूकवाकर हमला कर दिया।
अपराधी वाहन को लूटकर छतरपुर से मेदिनीनगर की ओर भाग रहे थे। प्रभारी थाना प्रभारी अनिल कुमार रजक ने बताया कि क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को बरामद करते हुए और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अपराधियों की पहचान इसी थाना क्षेत्र के बाघामढ़ा-गूर्दी के दीपक विश्वकर्मा , जंघवल के प्रवेश यादव और मंसूरिया पिपरा के नागेन्द्र कुमार के रुप में की गयी हैं।