बंद जलापूर्ति योजना को चालू कराने को लेकर ललन पांडेय का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी

बंद जलापूर्ति योजना को चालू कराने को लेकर ललन पांडेय का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : समाजसेवी खैरा विकास मंच के अध्यक्ष ललन प्रसाद पांडेय का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। यहां बताते चलें कि श्री पांडेय पांडू प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र में व्याप्त गंभीर पेयजल संकट के स्थायी समाधान के लिये 40 वर्षों से बंद पड़े जलापूर्ति योजना को चालू कराने व लाईफलाईन बांकी नदी में बीयर निर्माण कराकर पेयजल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठे हुये हैं।

श्री पांडेय की मांगों के समर्थन में बुधवार को बाजार के सभी व्यवसायियों ने अपनी प्रतिष्ठानों को दिन भर बंद रखा एवं उनके साथ धरना पर बैठे रहे। वहीं अनशन स्थल पर भाजपा के प्रदेश और जिला के पदाधिकारी प्रभात भुईयां, सुनील पासवान, डा बीपी शुक्ल, शंभूशरण सिंह, बैद्यनाथ सिंह, जितेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, गांधी विचारमंच के अध्यक्ष रवींद्रनाथ उपाध्याय, परशुराम युवा वाहिनी के प्रतिनिधि संजय उपाध्याय ने श्री पांडेय की मांग को जनहित में बताते हुये अपना पूर्ण समर्थन व सहयोग की घोषण की।

वहीं 82 वर्ष की उम्र में पांडुवासियों की प्यास बुझाने के लिये अर्से से भगीरथ प्रयास में लगे वयोवृद्ध ललन प्रसाद पांडेय ने अनशन स्थल पर आये बीडीओ रणवीर प्रसाद और पेयजल स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता राजेश कुमार, जेई धर्मेंद्र कुमार को दो टूक शब्दों में कहा कि जबतक अनशनस्थल पर सक्षम विभागीय व जिला प्रशासन के पदाधिकारी आकर उनकी मांगों का लिखित आश्वासन नहीं देंगे तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।

उन्होंने दोनों अधिकारियों की प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर अनशन जारी रखने की बातें कही। मौके पर उनके साथ अम्बिका शर्मा, देवेंद्र पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, बिमल चंद्रवंशी, विनय पाण्डेय, संजू पाण्डेय, विनय गुप्ता, श्रवण चंद्रवंशी, अजित केसरी, दीपक कश्यप, श्यामनारायण केशरी, सुरेंद्र पाण्डेय सहित कई लोग मौजूद थे।