दो हजार पाउच अवैध विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार, जेल

दो हजार पाउच अवैध विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार, जेल

यूपी के रेनुकूट से बिहार ले जाया जा रहा था अवैध शराब : एसडीपीओ

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर थाने की पुलिस ने बिलासपुर चेकपोस्ट पर दो बोलेरो से दो हजार पाउच ऑफिसर्स च्वाईस विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त किये गये बोलेरो सहित शराब का मूल्य साढ़े बारह लाख रुपये बताया जा रहा है। यह जानकारी एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने दी। वे सोमवार को नगर ऊंटारी थाना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि दो बोलेरो से अवैध विदेशी शराब विंढमगंज से गढ़वा की ओर आ रहा है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुये हमारे नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा बिलासपुर चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग करना प्रारंभ किया गया। इस दौरान विंढमगंज की तरफ से दो बोलोरो वाहन काफी तेजी से आये और चेकपोस्ट पर पुलिस चेकिंग होता देख गाड़ी को घूमाकर वापस भागने लगे। छापामारी दल के सदस्यों द्वारा भाग रहे तीन व्यक्तियों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। जबकि दो व्यक्ति भागने में सफल रहे।

पकड़े गये तीनों व्यक्तियों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि गाड़ी के छत को मोडिफाईड करके नट बोल्ट से कसकर अवैध विदेशी शराब को यूपी के रेणुकूट से बिहार ले जा रहे थे। दोनों बोलोरो बीआर 29 एम 1908 व बीआर 01 पीएफ 0740 को बारीकी से जांच करने पर पाया गया की गाड़ी के छत को काटकर मोडिफाईड किया हुआ है एवं नट बोल्ट से कसा हुआ है। नट बोल्ट को खोलने पर गाड़ी का छत खुल गया और गाड़ी का छत कंटेनर बना हुआ है, जिस पर अवैध विदेशी शराब ऑफिसर्स च्वाईस 180 एमएल का करीब दो हजार की संख्या में फ्रूटी पाउच पाया गया, जिसे विधिवत जब्त किया गया।

इस मामले में पुलिस ने पकड़े गये तीनों व्यक्तियों नीतीश कुमार पिता स्व परमेश्वर साहनी ग्राम पतेहीया, थाना हाजीपुर, जिला वैशाली बिहार, नारायण साहनी पिता स्व जयराम साहनी ग्राम सुमेर पट्टी, थाना दरियापुर एवं विवेक कुमार पिता रवींद्र राय ग्राम विशुनपुर थाना दिघवारा दोनों जिला सारण बिहार के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 शराब का बाजार मूल्य करीब ढाई लाख रुपये तथा दोनों वाहन का मूल्य लगभग 10 लाख रुपये है। छापेमारी दल में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, थारा प्रभारी आदित्य कुमार नायक, पुअनि संदीप कुमार रवि, पुअनि जितेंद्र कुमार, हवलदार सुब्रत टुडू, आरक्षी नितेश श्रीवास्तव, कौशल कुमार द्विवेदी शामिल थे।