झारखंड में दुबारा सत्ता में आते ही भवनाथपुर में लगेगा पावर प्लांट : हेमंत

सीएम ने पार्टी के प्रत्याशी अनंत प्रताप देव के समर्थन में की चुनावी सभा
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में दुबारा सत्ता में आते ही भवनाथपुर में पावर प्लांट लगाया जायेगा। वे सोमवार को यहां गोसाईबाग के मैदान में पार्टी के प्रत्याशी अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा के नामांकन रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले कार्यकाल में पावर प्लांट निर्माण के लिये आधारशिला रखा था। लेकिन कुछ विषम परिस्थितियों के कारण पावर प्लांट का निर्माण नहीं हो सका था। सीएम ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने विकास की ऐसी लकीर खींची है कि उसे गिनाना मुश्किल है।
मंईयां सम्मान योजना से हर घर को लाभ हुआ है। दिसंबर से इसकी राशि ढाई हजार रुपये हो जायेगी। वहीं अगली बार हर महिलाओं को साल में एक लाख रुपये दिये जायेंगे। लेकिन भाजपा के लोग अब लोगों से फॉर्म भरवा रहे हैं। लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। फॉर्म मुस्लिम और मिशनरीज को नहीं बल्कि सिर्फ आरएसएस के लोगों को भरा जा रहा है। सिर्फ हिन्दू मुस्लिम कर सत्ता प्राप्त करने का उनका यह तरीका है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने यहां के गरीबों को मिलने वाले आवास को चुनावी राज्यों में देने का काम किया। हम नाक रगड़ते रहे लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। इसके बाद भी अबुआ आवास बड़े पैमाने पर दिये गये। सीएम ने कहा कि भाजपा के लोग सत्ता के भूखे हैं। 5 साल सत्ता से दूर रहने के दौरान हमें काफी परेशान किया, मुझे 5 साल सोने नहीं दिया। सत्ता के लिये धन बल का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन यहां की जनता इस चुनाव में भी उन्हें सबक सिखायेगी। इस दौरान सीएम ने निष्पक्ष चुनाव पर सवाल उठाते हुये कहा कि भाजपा वोटों की चोरी करती है।
कही वोट का समय बढ़ाने तो कही घटाने की कोशिश कर रही है। ईवीएम में भी गड़बड़ी की जा सकती है। सभी लोगों को चौकस रहना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुचक्र को खत्म करने के लिये हमलोगों ने इंडिया गठबंधन बनाया है। यहां भी ताहिर अंसारी और अनंत प्रताप देव एक होकर भाजपा के मंसूबों पर पानी फेरने में लगे हैं। उन्होंने लोगों से अनंत प्रताप देव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
सभा को झामुमो उम्मीदवार अनंत प्रताप देव, पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव, ताहिर अंसारी, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, जिपस धर्मराज पासवान, सोगरा बेगम, झामुमो अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, सूर्यदेव मेहता, लल्लू राम, कामता प्रसाद, मानवेन्द्र प्रताप देव, कमलेश मेहता, रमेश चंद्रवंशी, अमरनाथ पांडेय, सुदेश्वर राम, अमर राम, किरण देवी, बबलू पांडेय सहित कई लोगों ने संबोधित किया। सभा में झामुमो नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे।
इसके पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के श्री बंशीधर नगर पहुंचने पर पूर्व विधायक सह झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव, ताहिर अंसारी समेत झामुमो नेताओं ने बुके देकर एवं बड़ा माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ शानदार स्वागत किया एवं जमकर नारेबाजी की।
सीएम हेमंत ने श्री बंशीधर नगरी से की चुनावी सभा की शुरुआत
हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबा बंशीधर की नगरी श्री बंशीधर नगर से वे पहला चुनावी सभा कर रहे हैं। श्री बंशीधर जी ने नाम पर आयोजित होने वाले बंशीधर महोत्सव को मेरी सरकार ने ही राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया है। बाबा बंशीधर जी का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा।
क्षेत्र की जनता ने मौका दिया तो भवनाथपुर में लगेगा पावर प्लांट : अनंत
पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो भवनाथपुर में पावर प्लांट का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि 2009 में जब क्षेत्र की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख समस्या पलायन को रोकने एवं नवजवानों को रोजगार देने के लिये पावर प्लांट निर्माण के लिये तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन के हाथों आधारशिला रखवाने का काम किया था। किंतु अगले चुनाव में उन्हें हार मिलने के कारण पावर प्लांट का निर्माण अधर में लटक गया।
श्री देव ने विधायक भानू प्रताप शाही पर क्षेत्र की जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुये कहा कि विधायक ने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया। 15 वर्षों तक विधायक रहे लेकिन जनता की समस्याओं को दूर करने का काम नहीं किया सिर्फ वोट की राजनीति की। उन्होंने क्षेत्र की जनता से ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की।
हिंदू मुस्लिम करने में लगे हैं विधायक : ताहिर
श्री बंशीधर नगर : झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र विकास से कोसो दूर है। भाजपा के विधायक भानू प्रताप शाही क्षेत्र का विकास करने के बजाय हिंदू मुस्लिम करने में लगे हुये हैं। लेकिन क्षेत्र की जनता जाग चुकी है अब यह नहीं चलने वाला है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अनंत प्रताप देव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
बड़ी संख्या में लोगों ने झामुमो का दामन थामा
श्री बंशीधर नगर : झामुमो की ओर से यहां गोसाईबाग के मैदान में आयोजित नामांकन रैली में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा छोड़ बड़ी संख्या में लोगों ने झामुमो का दामन थाम लिया। पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव एवं ताहिर अंसारी ने सभी लोगों को पार्टी का पट्टा ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। भाजपा छोड़ने वालों में दिनेश राम, मो नईम खलीफा, उमाशंकर प्रसाद समेत बड़ी संख्या में लोगों के नाम शामिल हैं।
पूर्व विधायक अनंत ने किया रोड शो
श्री बंशीधर नगर : पूर्व विधायक व झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव ने जनसभा के बाद रथ पर सवार होकर रोड शो किया। रोड शो गोसाईबाग से लेकर मेन रोड होते हुये भवनाथपुर मोड़ के निकट तक किया। इस दौरान पूर्व विधायक ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। साथ ही लोगों से आशीर्वाद मांगा। रथ पर पूर्व विधायक के साथ झामुमो नेता ताहिर अंसारी, सोगरा बेगम, पूर्व विधायक के पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव, खरौंधी के जिपस धर्मराज पासवान मौजूद थे।