मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन पर सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का होगा ठहराव

मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन पर सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का होगा ठहराव

सांसद के प्रयास से हुआ संभव, कोविड-19 के समय से ही था बंद

बंशीधर न्यूज

मेराल: मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन पर सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का ठहराव पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के प्रयास से शुरू होगा। उक्त आशय की जानकारी सांसद के निजी सचिव अलख दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सांसद के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप सिंगरौली पटना एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13349/13350 का मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने संबंधी रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

बताया गया है कि उक्त एक्सप्रेस का ठहराव यहां कोविड-19 के समय से ही बंद कर दिया गया था। जिसकी ठहराव की मांग गढ़वा जिला की जनता द्वारा लगातार की जा रही थी। इस संबंध में सांसद द्वारा लोकसभा सत्र के दौरान शून्य काल में तथा नियम 377 के दौरान, मंडल रेल प्रबंधक धनबाद, महाप्रबंधक हाजीपुर, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से पत्राचार तथा व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर मांग किया गया था।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उक्त ट्रेन के ठहराव हेतु बहुत जल्द तिथि निर्धारित कर मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित कर सिंगरोली पटना एक्सप्रेस के विधिवत ठहराव का शुभारंभ किया जाएगा। इस ट्रेन के यहां ठहराव से यात्रियों का आवागमन में सहूलियत होगी। सांसद ने इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति अपनी ओर से एवं पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद एवं अभार प्रकट किया है।