पंचर बनाने के दाैरान बाइक की डिक्की खोलकर एक लाख की चोरी

पंचर बनाने के दाैरान बाइक की डिक्की खोलकर एक लाख की चोरी

बंशीधर न्यूज

पलामू: डालटनगंज शहर थाना क्षेत्र के रेडमा चौक पर बाइक के टायर में हुए पंचर की संख्या पूछना एक बुजुर्ग को काफी महंगा पड़ गया। दुकान के अंदर जाते ही दिनदहाड़े उनकी बाइक की डिक्की खोलकर एक लाख रूपये नगद की चोरी कर ली गयी। घटना बुधवार दोपहर की है। बाईपास रोड एकता पथ में रहने वाले महेन्द्र पांडेय ने इस सिलसिले में शहर थाना में एफआइआर दर्ज करायी है। पुलिस जांच में जुटी है। सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

महेन्द्र पांडेय ने शहर थाना में आवेदन देते हुए सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फूटेज देखकर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। शहर थाना में महेन्द्र पांडेय ने जानकारी दी कि पंजाब नेशनल बैंक की बाजार शाखा से एक लाख रूपए निकालकर बाइपास रोड घर जा रहे थे कि अचानक रेडमा चौक पर उनकी बाइक का अगला टायर पंचर हो गया।

पास की टायर दुकान पर बाइक लगाकर पंचर बनवा रहे थे। दुकान के अंदर टायर में कितना पंचर हुआ है पूछने गए थे। उतने देर में ही उनकी डिक्की से रूपये गायब कर दिए गए। मकान बनाने के लिए बैंक से रूपए निकाले थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।