डीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

डीसी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में शनिवार को नये समाहरणालय स्थित सभागार में जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में डीसी ने ग्रामीण विकास, भू अर्जन, लघु सिंचाई, शिक्षा, पथ निर्माण, पेयजल, एनआरईपी, पंचायती राज एवं अन्य विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी से संचालित योजना यथा- सड़क निर्माण, पुल पुलिया निर्माण, जलमीनार निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, ओपन जिम निर्माण, चेकडैम निर्माण, पुस्तकालय निर्माण, हेल्थ उप केंद्र निर्माण समेत अन्य कार्यों की एक-एक कर समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने कितने योजनाएं पूर्ण हुये, कितने योजना संचालित हैं, कितने योजना प्रक्रियाधीन हैं एवं कितने योजना पूर्ण होने के पश्चात अब तक हैंडओवर नहीं हुये हैं, इसकी जानकारी संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता से ली। डीसी ने अपूर्ण योजनाओं को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा संचालित योजनाएं एवं पूर्ण योजनाएं की समीक्षा करते हुये डीसी ने जल जीवन मिशन के तहत कितने हाउसहोल्ड को जोड़ा गया है, इसकी जानकारी ली एवं संचालित कार्यों को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया।

पथ निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुये डीसी ने गढ़वा-मंझिआंव-कांडी सड़क मार्ग निर्माण कार्य में गति प्रदान करने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की दिशा में त्वरित गति से कार्य किये जा रहें हैं। नीति आयोग के तहत संचालित कौशल विकास, जल निकाय जीर्णोद्धार कार्य, इम्यूनाईजेशन ऑफ वाटर बॉडी से संबंधित कार्य की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया। डीसी ने मंझिआंव एवं डंडई में ओपन जिम निर्माण से संबंधित जानकारी लेते हुये जिला खेल पदाधिकारी को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के उपरांत संबंधित कार्य पूर्ण कर जल्द ओपन जिम निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया गया।

डीसी ने कहा कि कोई भी विकास कार्य को लंबित न रखें एवं समय सीमा के अंदर सभी विकास योजनाओं को सभी संबंधित विभाग पूर्ण करें। बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह समेत विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, जिला खेल पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।