रेहला संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित, टॉपर विद्यार्थियों को किया गया प्रोत्साहित

रेहला संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित, टॉपर विद्यार्थियों को किया गया प्रोत्साहित

पढ़ाई के साथ बच्चों को अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी जानकारी देने का करना होगा प्रयास : कार्यपालक पदाधिकारी

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : रेहला शहर में साईमन एडुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से संचालित संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में गुरुवार को वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्रामपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडैत, विशिष्ट अतिथि रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार, सिटी मैनेजर प्रभात कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह व एएसआई चंदन नाहर ने स्कूल के निदेशक साईमन मैथ्यू एसले के साथ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के बाद दीप जलाकर किया।

इसके बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्यअतिथि कार्यपालक पदाधिकारी ने स्कूल प्रबंधन की ओर से परीक्षाफल घोषित करने के बाद अपने मोटिवेशनल स्पीच में बच्चों को कई टिप्स देकर उन्हें जीवन के हरेक आयाम में बेहतर करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मेहनत के सिवाय कोई विकल्प नहीं है। मेहनत एक ऐसी कुंजी है जिससे सफलता की हर बंद ताले आसानी से खुल जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के साथ- साथ बच्चों को संस्कार व समाज के अन्य गतिविधियों की भी जानकारी देना उतना ही जरूरी है।

वहीं थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि एकाग्र होकर पढ़ने से ही मुकाम मिलता है। स्कूल के निदेशक साईमन मैथ्यू एसले ने अपने संबोधन में संस्थान के गतिविधियों की जानकारी देते हुये कहा कि योग्य व अनुभवी शिक्षकों के कारण ही विद्यालय का बेहतर परिणाम होता है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना ही उनका मूल उद्देश्य है। छठी क्लास के राकेश कुमार चौधरी जिन्होंने 99.63 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉपर बना। उन्हें अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर प्रोत्साहित किया।

मौके पर स्कूल के सचिव रीना, प्रधानाचार्य मोनिका एक्का, प्रीति चौरसिया, नूतन आशा कुजूर, संजय तिवारी, जोशमिता कुजूर, फिलिसिया तिर्की, संजय कुजूर, मनीष गुप्ता, अलबीना एक्का, इबरार अंसारी, प्रतिमा विश्वकर्मा, भूषण मिंज, गौतम कुमार, नितेश मिश्रा, आबिद अली, पूनम खलखो, नेहा तिर्की एवं प्रियांजली शुक्ला समेत कई अभिवभावक शामिल थे।