डीसी ने कराई अबुआ आवास के लाभुकों की जांच, 9 लाभुक पाये गये अयोग्य

डीसी ने कराई अबुआ आवास के लाभुकों की जांच, 9 लाभुक पाये गये अयोग्य

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर के निर्देश के अलोक में नगर ऊंटारी प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत हलिवंता कला में जिला स्तरीय जांच दल का गठन कर अबुआ आवास के लाभुकों का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के दौरान अबुआ आवास योजना अन्तर्गत स्वीकृत परिवारों के 12 घरों का यादृच्छिक भौतिक जांच/सत्यापन कराया गया। जांच के क्रम में अबुआ आवास के कुल 9 लाभुक पात्रता के विरुद्ध पाये गये।

जांचोपरान्त प्राप्त प्रतिवेदनानुसार पाया गया कि सबिता देवी मुखिया ग्राम पंचायत हलिवंता कला, मनीष कुमार, तत्कालीन प्रखंड समन्वयक, नन्द कुमार मेहता पंचायत सचिव ग्राम पंचायत हलिवंता कला के द्वारा सूक्ष्मता से जांच किये बगैर ही अयोग्य लाभुकों को योग्य बता कर आवास का लाभ दिलाते हुये राशि विमुक्त कराया गया है। इस प्रकार उपरोक्त पदाधिकारी/कर्मी एवं मुखिया को अबुआ आवास के अयोग्य लाभुकों को योग्य बताकर राशि विमुक्त कर दिये जाने का दोषी पाया गया।

डीसी श्री जमुआर ने बताया कि अयोग्य लाभुको के चयन, सत्यापन, जियो टैग एवं भुगतान करने वाले सभी संबंधित पदाधिकारी/कर्मी एवं मुखिया से स्पष्टीकरण पूछा किया गया है। साथ ही दोषियों के विरुद्ध आगे आवश्यक कार्रवाई एवं राशि वसूली का भी कार्य किया जायेगा।