गिरिनाथ सिंह ने जमीन दान देकर बनवाया श्मशान घाट तक रोड

बंशीधर न्यूज
मेराल: गढवा के पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने शुक्रवार को गोंदागांव के लोगों के आग्रह पर श्मशान घाट तक जाने के लिए अपनी खरीदगी जमीन पर निजी खर्च से कच्ची सड़क का निर्माण कराया गया। बता दें कि गिरिनाथ सिंह अपने परिवर्तन यात्रा को लेकर गोंदा देवी मंडप के प्रांगण मे नुक्कड़ सभा कर रहे थे, इस दौरान ग्रामीणों द्वारा में रोड एनएच 75 से श्मशान घाट तक जाने के लिए सड़क की समस्या को बड़ी समस्या बताते हुए अपने स्तर से सड़क निर्माण करने की मांग की।
लोगों ने कहा कि सड़क नहीं होने के कारण शव के दाह संस्कार के लिए लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों की समस्या तथा मांग को सुनने के बाद श्री सिंह ने श्मशान घाट जाने के लिए अपनी निजी जमीन देने तथा अपने खर्च से सड़क बनवाने की घोषणा की।
अगले ही दिन ग्रामीणों की उपस्थिति में जेसीबी से सड़क बनाने का काम भी पूरा कर लिया गया। गिरिनाथ सिंह द्वारा बेश कीमती जमीन को दान में देकर सड़क बनवाने से ग्रामीणों में काफी प्रसन्नता है तथा लोगों ने उनके प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।
प्रसन्नता तथा आभार व्यक्त करने वालों में शशिकांत दुबे, विजयमल साहू, मानिकचंद यादव, दिनेश साहू, नंदू शाह, दीपक प्रजापति, बीडीसी कृष्णदेव प्रजापति, प्रकाश कुमार अरुण, दिनेश ठाकुर, सुनील साह सहित काफी संख्या में लोग थे।