नवचंडी महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा

नवचंडी महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा

बंशीधर न्यूज

सगमा : प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न गांव मुहल्ले में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया। श्रद्धालुओं ने कलश स्थापित कर नवरात्र के प्रथम दिन प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न पूजा पंडालों सहित अपने अपने घरों में श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से कलश की स्थापना कर भक्ति भाव से नवरात्र का अनुष्ठान प्रारंभ किया।

नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना की गई और माता रानी से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की नवरात्र शुरू होने के साथ प्रखंड मुख्यालय में दुर्गोत्सव की धूम शुरू हो गई। प्रखंड के सगमा शारदा, कटहर कला, पुतुर , सोनडीहा, बैलिया, बिरबल सहित विभिन्न पुजा पंडाल से कलश यात्रा निकाल तूरा नदी व मलिया नदी से वैदिक मंत्रोंउचार के साथ कलश में जल भरकर पूजा पंडाल में कलश स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया।

 पारंपरिक रूप से प्रखंड मुख्यालय के सगमा शारदा पुत्तुर बिरवल घघरी सहित अन्य पुजा पंडाल में पुजा अर्चना की धूम व भव्य व सुंदर पूजा पंडाल व आधुनिक सजावट रहती है। मौके पर कलश यात्रा में अपने अपने पंचायत के प्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल थे। जिसमे कटहर कला के मुखिया कलावती देवी बीरबल में मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा सगमा सोनडीहा में मुखिया पति हनुमंत यादव घघरी में मुखिया सरोज देवी के द्वारा कलश यात्रा में शामिल होकर श्रद्धालुओं का मनोबल  बढ़ाया।

जबकि प्रखंड के बैलिया गांव में नवरात्र के अवसर पर नव चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर बैलिया गांव में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इसे लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। इसमें शामिल महिला पुरुष अपने अपने माथे पर कलश के साथ गांव में बहने वाली चक्कर घटा नदी से मंत्रोचार के साथ अभिमंत्रित जल लेकर यज्ञ मंडप में कलश को स्थापित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यरूप से विंधढगंज राम मंदिर के महंत मुरारी बाबा, आचार्य अमित गौतम, मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा के साथ सभी पंचायत प्रतिनिधि के साथ भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।