पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन

स्थानीय कलाकारों ने धनुष यज्ञ-सीता स्वयंवर का किया मंचन
बलराम शर्मा
मेराल: प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम का पांचवा वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिर प्रांगण में आठ दिनों तक चलने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल साह एवं थाना प्रभारी विष्णु कांत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मौके पर पूर्व मंत्री श्री सिंह ने लोगों को चैत्र नवरात्र की शुभकामना देते हुए कहा कि मेराल प्रखंड मुख्यालय में कोई भी धार्मिक या संस्कृत कार्यक्रम आपसी तालमेल से करने की परंपरा चली आ रही है जो सराहनीय है। इससे आने वाली पीढ़ी को भी सीख मिलेगा। डॉ अनिल साह ने आयोजन तथा मां शायर देवी धाम की प्रसिद्धि तथा चैत्र नवरात्र की महिमा को बताते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने दर्शकों को किए जा रहे मंचन से सीख लेने की सलाह दी।
मंच उद्घाटन के पश्चात आजाद नवयुवक संघ छवआना टोला के कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ- सीता स्वयंवर का सचित्र मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया। इससे पूर्व कलाकारों द्वारा बड़े ही मधुर व सुरीली आवाज में प्रभु श्री राम तथा मां शायर देवी की आरती उतारी गई, तथा अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया गया।
सीता स्वयंवर नाट्य प्रस्तुति में डायरेक्टर आशुतोष शर्मा के निर्देशन में भगवान श्री राम के रूप में संदीप कुमार, लक्ष्मण का सुनील राम तथा सीता का दिलेन्द्र कुमार, रावण का रविंद्र प्रसाद, बाणासुर का मुखिया पति मुन्ना राम, राजा जनक का विष्णु कांत प्रसाद, परशुराम का बलराम कृष्ण शर्मा ने किरदार निभाते हुए शानदार अभिनय किया।
साथ ही एक राजा के रूप में झामुमो के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष सूर्य प्रकाश, अशोक राम, उपेंद्र शर्मा, सहयोगी श्याम कुमार, श्रवण राम, विजय ठाकुर, कृष्ण यादव, नाथुन राम, विद्या ठाकुर, सुरेंद्र यादव, रमेश राम आदि ने भी शानदार अभिनय किया। मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष संजय भगत द्वारा समस्त कार्यक्रम का संचालन किया गया।