मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

रंगोली का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : स्वीप कोषांग गढ़वा की ओर से मतदाता जागरूकता के लिये समाहरणालय परिसर में सोमवार को मतदाता जागरूकता सह नैतिक मतदान विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बाबु दिनेश सिंह विश्वविद्यालय, गोपीनाथ सिंह महिला कॉलेज, सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज, तेतरी चंद्रवंशी बीएड कॉलेज, इंदिरा सिंह बीएड कॉलेज एवं एसएसजेएस नामधारी कॉलेज गढ़वा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

सभी ने मतदाता जागरूकता विषय पर आकर्षक, मनमोहक एवं संदेशात्मक रंगोली बनाई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शेखर जमुआर ने सभी प्रतिभागियों द्वारा बनाये गये रंगोली का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये रंगोली की सराहना की। ज्ञात हो कि सभी प्रतिभागियों ने पहले कॉलेज स्तर पर रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वहां से सर्वश्रेष्ठ रंगोली बनाने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये आमंत्रित किया गया था।

प्रतिभागियों द्वारा बनाये गये रंगोली का अंतिम निरीक्षण के बाद प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सात मई को जिला स्तर पर डीसी के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। मौके पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रमेश कुमार कुशवाहा, परियोजना अर्थशास्त्री क्षमा प्रिया, सहायक परियोजना पदाधिकारी सिया जानकी सिंह एवं नेहा नूतन लकड़ा उपस्थित थे।