विद्युत करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

विद्युत करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

बंशीधर न्यूज

सगमा : धुरकी थाना क्षेत्र के मकरी गांव में बिजली करंट के चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के घर में आज छठी संस्कार था जो शोक में बदल गया। जानकारी के अनुसार मकरी गांव निवासी 60 वर्षीय राम मूरत कुशवाहा छठी संस्कार के मौके पर स्नान करने अपने घर से दो सौ गज दूर अपने कुआ पर गए।

जहां मृतक मोटर चलाने के लिए बिजली तार जोड़ रहे थे। इसी बीच तार उनके शरीर पर गिर गया। जिस कारण घटना स्थल पर उनकी मौत हो गई। घर वालों को कुछ देर बाद पता चला तो घर वाले दौड़ते हुए घटना स्थल पर जाकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी।