झामुमो नेत्री अमृतांजली ने थामा भाजपा का दामन

झामुमो नेत्री अमृतांजली ने थामा भाजपा का दामन

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : झामुमो नेत्री अमृतांजली कुमारी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। अमृतांजली ने पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के आवास पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री तिवारी ने उन्हें पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि अमृतांजली गलतफहमी से झामुमो में चली गई थी। वहां जाने पर उनको अंदर से घुटन महसूस हो रही था। झामुमो में किसी भी कार्यकर्ता को बोलने की आजादी नहीं है।

उन्होंने कहा कि गोवावल की बेटी या बहु वैसे पार्टी में रहना पसंद नहीं करती। उन्होंने कहा कि अमृतांजली के आने से भारतीय जनता पार्टी और मजबूत हो गई है। वहीं अमृतांजली कुमारी ने कहा कि मैंने धन की राजनीतिक को छोड़कर धर्म की राजनीतिक को अपनाया है। उन्होंने कहा कि पहले मैं झामुमो में थी लेकिन वहां की विचारधारा से सहमत नहीं थी जिसके चलते पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लिये कुछ भी करने को तैयार हूं। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को त्यागपत्र भेज दी हूं। पूर्व सांसद घुरन राम ने कहा कि गढ़वा को लोग चारागाह बना कर रखे हैं। गढ़वा के लोगों ने ठान लिया है कि बाहरी को भगाना है और अपने घर के बेटा को विधानसभा भेजना है।