एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत डीडीसी ने लगाया पौधा

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत डीडीसी ने लगाया पौधा

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत मनरेगा के तहत शुक्रवार को डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान डीडीसी श्री मिश्रा ने समाहरणालय परिसर में आम, लीची, पीपल एवं बरगद का पौधा लगाया। इस दौरान डीडीसी ने जिले वासियों से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा लगाने की अपील की।

इस दौरान डीआरडीए के सभी पदाधिकारी व कर्मी ने भी पौधा लगाया। ज्ञात हो कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया है। उन्होंने सभी को इस पहल में भाग लेने और पर्यावरण में योगदान देने के लिये प्रोत्साहित किया है।