कांग्रेस ने धुरकी में चलाया जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान

देश की आजादी दिलाने में बापू का योगदान किसी से छिपा नहीं है : औबेदुल्लाह
बंशीधर न्यूज
धुरकी : गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को प्रखंड के एएएमबी पब्लिक स्कूल में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विमला देवी व कार्यकारी अध्यक्ष ने किया। उस मौके पर जिलाध्यक्ष औबेदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि भारत की आजादी दिलाने में बापू का योगदान किसी से छिपा नहीं है। बापू की विचार को आज भी अमल करने की जरूरत है।
बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर का दिया हुआ संविधान के चलते ही सभी वर्गों को समान अधिकार मिला है। धुरकी प्रखंड के कार्यक्रम प्रभारी जिला महासचिव ओमप्रकाश चौबे ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जय बापू, जय भीम, जय संविधान को पूरे प्रखंड, पंचायत व गांव में जन जन तक पहुंचाना है कि बापू ने भारत की आजादी के लिये सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत की आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की बातों को जन जन तक पहुंचाने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी तब ही भारत का संविधान सुरक्षित हाथों में रहेगा।
मौके पर नगर ऊंटारी मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, सगमा प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार यादव, जमाल अंसारी, मनोज यादव जॉनसन, सत्यम कुमार, नुमान, मकबुल आलम, अभय कुमार, अफरोज आलम आदि कई लोग उपस्थित थे।