सीआरपीएफ की 172 वीं बटालियन ने चलाया पौधारोपण कार्यक्रम

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गढ़वा स्थित सीआरपीएफ की 172 वीं बटालियन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बटालियन परिसर में कई पौधे लगाये गये। मौके पर कमांडेंट अजय कुमार वर्मा ने पौधारोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना सिर्फ एक कार्य नहीं, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा और धरती को हरा-भरा बनाने की दिशा में एक जरूरी कदम है।
साथ ही उन्होंने सभी जवानों से आग्रह किया कि वे लगाये गये पौधों की देखभाल नियमित रूप से करें। मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह, उप कमांडेंट उमाकान्त ओझा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ आस्था कोहली, डॉ शैंकी चंडोक तथा अन्य अधिकारी और जवान भी उपस्थित थे।