जनता दरबार में डीसी ने दिये आमजनों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

जिला प्रशासन आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध : डीसी
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : समाहरणालय सभागार, गढ़वा में शुंक्रवार को डीसी-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में आम नागरिक पहुंचे और अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं से डीसी को अवगत कराया। डीसी श्री यादव ने नागरिकों की बातों को गंभीरता से सुनते हुये संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदनों की प्रति अग्रसारित करते हुये त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिये।
कई मामलों में तो मौके पर ही समाधान की दिशा में आवश्यक कदम भी उठाये गये। डीसी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनहित से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा सुनिश्चित किया जाय। ताकि आम लोगों को वास्तविक राहत मिल सके। श्री यादव ने कहा कि जिला प्रशासन आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से जनता दरबार का नियमित आयोजन किया जा रहा है।
जनता दरबार में विशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत पिपरी कला के विनोद प्रजापति एवं जगदीश प्रजापति ने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोगों ने खाता संख्या 309, प्लॉट 1137, रकबा 10 डिसमिल की आम भूमि पर अबुआ आवास योजना के तहत अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यह भूमि पूर्व में भी अतिक्रमण की शिकार रह चुकी है जिसे प्रशासन द्वारा हटाया गया था। वहीं सदर प्रखंड के ब्रज किशोर तिवारी ने अपनी रैयती भूमि (प्लॉट संख्या 95, 134 एवं 361) का सीमांकन न होने की शिकायत की।
उन्होंने आरोप लगाया कि अंचल अधिकारी और अमीन की मिलीभगत से जानबूझकर टालमटोल किया जा रहा है। जबकि सीमांकन हेतु आवश्यक शुल्क पहले ही जमा किया जा चुका है। जबकि पिपरी कला निवासी सुनीता कुमारी, एक गरीब एवं बेसहारा महिला ने अंबेडकर आवास योजना के तहत घर दिलाने की मांग की।
उन्होंने बताया कि उनके पास रहने के लिए मकान नहीं है और वे बहुत कठिनाई में जीवन यापन कर रही हैं। इन सभी मामलों पर डीसी श्री यादव ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थलीय जांच करते हुये नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाय। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी नागरिक की समस्या को अनसुना नहीं किया जायेगा।