झामुमो नेताओं ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में की चादरपोशी

झामुमो नेताओं ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में की चादरपोशी

देश में अमन चैन व खुशहाली की मांगी दुआ

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य ताहिर अंसारी एवं भोजपुर गढ़ प्रमुख दीपक प्रताप देव ने अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादरपोशी की। इस दौरान नेताओं ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र सहित मुल्क में अमन चैन, सुख, शांति, समृद्धि एवं आपसी भाईचारे की दुआ मांगी।झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज हिंदुस्तान के राजा हिंद वाले हैं, उनके दरबार से आज तक कोई खाली नहीं लौटा है।

उन्होंने गढ़वा जिला की खुशहाली सहित देशवासियों की आपसी भाईचारे अमन चैन तरक्की एवं हिफाजत के लिये दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में सभी लोगों की आस्था जुड़ी है। ख्वाजा गरीब नवाज का दरबार सांप्रदायिक सौहार्द का मिसाल है। भोजपुर गढ़ प्रमुख दीपक प्रताप देव ने कहा कि गरीब नवाज से सभी समुदायों की भावना जुड़ी हुई है।

उन्होंने भवनाथपुर विधानसभा सहित राज्य एवं देश में अमन चैन, शांति, खुशहाली, तरक्की एवं आपसी भाईचारा बनाये रखने को लेकर दुआ मांगी। मौके पर युवा समाजसेवी महमूद आलम, मुमताज खान, लालबाबू खान, आलम बाबू, रितेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।