शांति निवास और बीएनटी संत मैरी बालिका वर्ग के फाईनल में

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : 23 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में शांति निवास ने ज्ञान निकेतन बेलचंपा को तीन विकेट से जबकि बीएनटी संत मैरी ने रोमांचक मुकाबले में आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा को चार रनों से हराकर प्रतियोगिता के फाईनल में पहली बार प्रवेश किया। गोविंद हाईस्कूल के मैदान में खेले जा रहे मैच के पहले सेमीफाईनल मैच में शांति निवास की रिमझिम की गेंदबाजी के सामने ज्ञान निकेतन की पूरी टीम 48 रन पर ही सिमट गई। शांति निवास की ओर से रिमझिम ने चार विकेट लिये।
जबाबी पारी खेलने उतरी शांति निवास की टीम रिमझिम के 19 रन के सहारे सात विकेट खोकर जीत दर्ज करते हुये लगातार तीसरी बार फाईनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाईनल मैच में बीएनटी संत मैरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुये रागिनी के 34 और खुशी के 23 रनों के सहयोग से बिना विकेट गंवाये निर्धारित ओवर में 80 रन बनाये।
जबाबी पारी खेलने उतरी आरके पब्लिक की टीम निर्धारित ओवर में साक्षी के 14 रन के सहयोग से 76 रन ही बना पाई। बीएनटी संत मैरी की टीम जीत दर्ज करते हुये पहली बार फाईनल में प्रवेश किया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शांति निवास की रिमझिम को जायंट्स ग्रुप के अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता और गढ़वा जिला के पूर्व खिलाड़ी सच्चिदानंद धर दुबे ने प्रदान किया। मौके पर कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, सह सचिव प्रिंस सोनी, अभिषेक द्विवेदी, मनोज तिवारी, मनीष उपाध्यय, आकाश मनोज तिवारी, गोलू आदि शामिल थे।