विधायकद्वय ने बैडमिंटन टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

बंशीधर न्यूज
मझिआंव : मझिआंव गढ़ प्रांगण में नया सवेरा नया उजाला सीजन 3 के तत्वावधान में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार की शाम में किया गया। उदघाटन मुख्य अतिथि सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह, भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव एवं राधा कृष्ण मंदिर के बाल पुजारी श्री श्री 1008 श्री बाबा केशव नारायण दास ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।
उसके पश्चात मुख्य अतिथियों ने उपस्थित खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच मझिआंव एवं विश्रामपुर के बीच खेला गया। जिसमें मझिआंव की टीम ने दो सेटों में लगातार दो जीरो का स्कोर कर विजेता रही। वहीं दूसरी सेट में मैच मेदिनीनगर एवं विश्रामपुर के बीच खेला गया। जिसमें मेदिनीनगर की टीम ने भी दो सेटों में लगातार दो जीरो से जीत हासिल की। मौके पर विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने नया सवेरा नया उजाला के सभी मेंबरों सहित आम अवाम को नये साल की शुभकामनाये दी।
साथ ही उन्होंने बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता मारुति नंदन सोनी को भी धन्यवाद दिया। कहा कि आप लोग क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल या बैडमिंटन आदि जब भी किसी प्रतियोगिता का आयोजन करें, लोकल बच्चों (खिलाड़ियों) को जरूर प्राथमिकता दें। ताकि लोकल खिलाड़ी अपने प्रतिभा को निखार सके। उन्होंने कहा कि मैं आप सबों के बीच एक से डेढ़ माह का विधायक हूं और मैं बिना जाने समझे खजूरी जलाशय योजना को पूरा करूंगा। चाहे जिस रूप में बने सरकारी व्यवस्था से या अपनी व्यवस्था से मैं इसको जरूर पूरा करूंगा।
भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव से पूर्व मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया था। वादा पूरा करने का समय आ चुका है। मंईयां सम्मान योजना का पहला किस्त 6 जनवरी को 2500 तथा दूसरा किस्त 15 जनवरी को 2500 रुपये यानी जनवरी में सभी महिलाओं के खाते में 5000 रुपये भेजने की शुरुआत हो चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि मझिआंव का सबसे महत्वपूर्ण काम कोयल नदी पर तटबंध का निर्माण करना है।
अगर समय रहते तटबंध का निर्माण नहीं कराया गया तो मझिआंव नगर पंचायत का पूरा इलाका नदी में समाहित हो जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर गढ़ मेरा घर है तो मझिआंव आंगन है। उन्होंने लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक अनंत प्रताप देव के चचेरे भाई दीपक प्रताप देव एवं पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव ने भी अपना उद्गार व्यक्त किया।
मुख्य अंपायर की भूमिका में विनोदानंद त्रिपाठी उर्फ रिंकू पंडा, चंदन कमलापुरी एवं पप्पू खलीफा तथा कमेंटेटर की भूमिका पप्पू जायसवाल ने निभाया। मौके पर नया सवेरा नया उजाला बैडमिंटन टूर्नामेंट के तमाम मेंबरों के अलावा शहर के गणमान्य लोग शामिल थे।