भारी बारिश को देखते हुये सभी सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों में 17 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा और आगामी 24 घंटे में तेज बारिश की संभावना को देखते हुये डीसी दिनेश कुमार यादव ने 17 जुलाई गुरुवार को जिले के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों (प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक) में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
यह निर्णय आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी चेतावनी और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये जनहित में लिया गया है। जारी आदेश में सभी विद्यालय प्राचार्य, प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या जोखिम से बचा जा सके।