गोविंद ने सीपी मेमोरियल व आरके पब्लिक ने ज्ञान निकेतन रेहला को हराया

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में गोविंद हाईस्कूल के मैदान में खेले जा रहे 23 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 17 वें दिन गोविंद हाईस्कूल ने सीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल सहिजना को 93 रनों, आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा ने ज्ञान निकेतन स्कूल रेहला को 19 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। पहले मैच में सीपी मेमोरियल ने टॉस जीतकर गोविंद हाईस्कूल को पहले बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रित किया।
गोविंद के गोलू के 49 रन के सहयोग से टीम का स्कोर 140 रन पहुंचा। सीपी मेमोरियल की ओर से रवि एवं प्रिंस ने एक एक विकेट लिये। जवाबी पारी खेलने उतरी सीपी मेमोरियल की टीम 47 रनों पर ही सिमट गई। गोविंद हाईस्कूल की ओर से गोलू ने दो और प्रिंस ने एक विकेट लिया। दूसरे मैच में आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये हसरत और सनी के 16-16 रन के सहयोग से 91 रन ही बना पाई। ज्ञान निकेतन रेहला की ओर से अबीब और उज्जवल ने एक एक विकेट लिया।
92 रनों के लक्ष्य को लेकर खेलने उतरी ज्ञान निकेतन रेहला की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट होकर 72 रन ही बना पाई। आरके पब्लिक की ओर से आकाश ने तीन और अतुल ने दो विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोविंद हाईस्कूल के गोलु और आरके पब्लिक स्कूल के आकाश को दिया गया। मौके पर सह सचिव प्रिंस सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, अभिषेक द्विवेदी, अभय दुबे, मनीष उपाध्याय, रोहन तिवारी, धीरज दुबे, आकाश, प्रिंस खान, आलोक गुप्ता, मनोज तिवारी गोलु दास आदि लोग उपस्थित थे।