विधायक ने नौ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

बंशीधर न्यूज
भवनाथपुर : विधायक भानू प्रताप शाही ने शनिवार को पंडरिया एवं अरसली दक्षिणी पंचायत में करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से दो पथ निर्माण योजनाओं की आधारशिला रखी। पंडरिया के धनीमंडरा मुख्य पथ से लेकर कामेश्वर पासवान के घर होते हुये विश्वनाथ बियार के घर तक पौने दो किमी सड़क तथा अरसली दक्षिणी मुख्य पथ से चेरवाडीह, हेसलदाग, अकेलवा होते हुये बैगाडीह देवी मंडप तक पांच किमी बनने वाली सड़क का शिलान्यास विधायक भानू की उपस्थिति में दोनो पंचायतों के रामचंद्र पासवान व रामनाथ साव के हाथों नारियल फोड़कर कर व शिलापट्ट का अनावरण कर कराया।
मौके पर विधायक श्री शाही ने कहा कि पूरे प्रखंड में एकमात्र राजस्व गांव धनीमंडरा आजादी से सड़क विहीन था। गांव के लोगों के सुचारू आवागमन के लिये आज सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया हूं। कुछ रैयती अड़चनों के कारण यह सड़क आगे नहीं बढ़ रही है, लेकिन जल्द ही सभी समस्याओं को दूर करते हुये इस सड़क को पूर्ण होने से पहले धनीमंडरा गांव के चारो तरफ से रिंग रोड की तरह सड़क निर्माण कराना मेरा सपना है। उन्होंने कहा कि अरसली दक्षिणी के बनखेता, बघमनवा, चेरवाडीह, अकेला, बैगाडीह सहित पांच गांव को जोड़ने वाली यह सड़क निर्माण मील का पत्थर साबित होगा।
मैं पूरे भवनाथपुर विस के प्रत्येक गांव और टोले को सजाने व संवारने का काम किया हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही केंद्र की मोदी सरकार की गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रूपये दिये जायेंगे। मौके पर भाजपा नेता संजय यादव, विस प्रभारी भगत दयानंद यादव, उमेश बियार, हीरालाल साव, मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव, रवि पाल, प्रदीप यादव, घनश्याम शुक्ल, अरुण गुप्ता, अखिलेश उरांव, चंदन ठाकुर, दयानंद सोनी, दयानंद यादव, दयानंद प्रजापति आदि लोग मौजूद थे।