मुख्यमंत्री से मिले झामुमो नेता

बंशीधर न्यूज
रमना : केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य व झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने क्षेत्र की विभिन्नि समस्याएं और समाधान को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई मंत्रियों से मुलाकात किया| इस संबंध में ताहिर अंसारी ने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन सहित मंत्री राधा कृष्ण किशोर, दीपिका पांडेय, इरफान अंसारी, योगेन्द्र यादव, संजय यादव सहित कई मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर भवनाथपुर विस क्षेत्र की समस्यायों से अवगत कराते हुए सामाधान कराने का अनुरोध किया है|
उन्होंने कहा कि विधायक अनंत प्रताप देव के साथ क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए हम लोग लगातार पहल करते रहेंगे|उन्होंने कहा किक्षेत्र मेंजल संरक्षण और सिंचाईके साधनों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है|ताकि स्थानीय किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके|
उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन एवं सभी मंत्रियों ने समस्या के समाधान पर सकारात्मक पहल करने की बातें कही है|ताहिर ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन एवं अन्य मंत्रियों को भी भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र आने का आग्रह किया है| इस मौके पर झामुमो के धर्मराज पासवान, आलम अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे|