लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

बंशीधर न्यूज
रमना : पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी बुधवार को रमना थाना में एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी।उन्होंने कहा की विधान सभा चुनाव में पुलिस एवं चुनाव पदाधिकारी चौकस हैं। अवैध कारोबार एवं चुनाव में अशांति फैलाने वालों पर उनकी पैनी नजर है। वे बच नहीं पाएंगे।
उन्होंने कहा कि 23अक्टूबर को प्रातः 5 बजे गुप्त सूचना मिली कि संगठित अपराधिक गिरोह के सदस्य लग्जरी वाहन में अवैध रूप से विदेशी शराब उतर प्रदेश की तरफ से तस्करी के उद्देश्य से NH 75 के मार्ग से आने वाले हैं। उक्त सूचना पर श्री बंशीधर नगर के अंचलाधिकारी सह FST टीम के दंडाधिकारी विकाश कुमार , पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल की मदद से रमना थाना के करचा अस्पताल के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सफारी गाड़ी आते दिखाई दिया। जिसे रोककर तलाशी किया गया।
उसमें दो व्यक्ति सवार थे।पूछने पर अपना नाम चालक करण कुमार 23 , पिता भोला पंडित , ग्राम फूलचंद चौक करजा, थाना नौवतपुर, जिला पटना तथा सनी कुमार 26 पिता धर्मेन्द्र कुमार ग्राम महकार बिगहा थाना चंडी, जिला नालंदा बताया। वाहन में विदेशी शराब की बोतलें भरी थी। कागजात मांगने पर वे लोग कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। तत्पश्चात विधिवत जब्ती सूची बनाकर अंग्रेजी शराब एवं वाहन को जब्त करते हुए दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर विधि सम्मत करवाई की जा रही है।
बरामद Blinder pride 750ml का 113 बोतल मूल्य 84750 रू, Red Leble 750 ml का 49 बोतल मूल्य 36750 रू, Bomboy Sapplire 750ml का 10 बोतल मूल्य 7500रू, Royal Challege 750 ml का 57 बोतल मूल्य 42750 रू , Royal stage 750ml का 127 बोतल मूल्य 95250 रू , Bacardi lemon 750 ml का 18 बोतल मूल्य 13500 रू तथा Magic moments 750 ml का 95 बोतल मूल्य 71250 रू का शराब बरामद किया गया है।
एसडीपीओ ने बतलाया कि जब्त वाहन का मूल्य 24 लाख रुपए तथा जब्त शराब एवं वाहन का कुल मूल्य 26 लाख 39 हजार 8 सौ 70 रूपये है। उन्होंने बताया कि छापामारी दल के सदस्यों में नगर उटारी सीओ सह FST टीम के दंडाधिकारी विकाश कुमार, रमना थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी , पुअनि चंदेश्वर राय , सअनि सुरेंद्र कुमार , वीरेंद्र कुमार,राकेश कुमार तथा हरिश्चंद्र भगत , रविशंकर प्रजापति शामिल थे।