डीसी ने गढ़वा में ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण, चुनावी तैयारियों को लेकर दिये कड़े निर्देश

डीसी ने गढ़वा में ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण, चुनावी तैयारियों को लेकर दिये कड़े निर्देश

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को जिले के पुराने समाहरणालय भवन परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, सीसीटीवी कैमरे और अग्निशमन प्रणाली सहित अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की।

डीसी श्री यादव ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि किसी भी संभावित चूक या तकनीकी समस्या से समय रहते निपटने के लिये सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किये जाएं।

उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और सुरक्षित बनाये रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी तैयारियों की नियमित निगरानी और समीक्षा से चुनाव प्रक्रिया में जनता का भरोसा और अधिक मजबूत होता है। 

मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, कोषागार पदाधिकारी प्रशांत मिंज, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रेमलाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।