नये थाना प्रभारी रजनी रंजन ने दिया योगदान

नये थाना प्रभारी रजनी रंजन ने दिया योगदान

भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना के नव पदस्थापित थाना प्रभारी रजनी रंजन ने शुक्रवार को प्रभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी कृष्ण कुमार से प्रभार लिया। इसके पूर्व में वे हरिहरपुर ओपी में पदस्थापित थे। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में थाना प्रभारी रजनी रंजन ने कहा कि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी को कम करना है। पुलिस हमेशा सेवा के कार्य के लिये तत्पर है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा कि अपनी समस्या को लेकर सीधे संपर्क कर सकते हैं।