कॉफी विथ एसडीएम में शामिल हुए चर्चित युट्यूबर राजा राम

कॉफी विथ एसडीएम में शामिल हुए चर्चित युट्यूबर राजा राम

बंशीधर न्यूज

रमना : गढ़वा में बुधवार को आयोजित कॉफी विथ एसडीएम कार्यक्रम में रमना निवासी चर्चित युटुबर राजा राम प्रसाद ने भाग लिया। विदित हो कि राजा राम "सीखे ऑल इन हिंदी " नामक यू ट्यूब चैनल चलाते है,जिसके 3.7 मिलियन सब्सक्राइबर है। राजा राम अपने यूट्यूब चैनल पर मोबाइल से जुडी जानकारी,सोशल मीडिया ऐप्स,सरकारी अप्डेट्स और हाउ टू गाइड्स आसान भाषा में साझा करते है।

राजा राम को यूट्यूब की ओर से गोल्डेन एवम सिल्वर प्ले बटन के अलावे क्रियेटर क्लेक्टिव अवार्ड भी मिल चुका है। राजा राम अपने अनुभव और संघर्षों के बल पर जोश टैक जैसे राष्ट्रीय मंच पर भी शिरकत कर चुके है। झारखंड के सफल यू ट्यूबरो में शामिल राजा राम का बचपन काफी संघर्षों से भरा रहा है। राजा राम अपने परिवार को माली हालत से उबारने के लिए आठ साल की आयु में टोकरी में पाव रोटी बेचा करते थे।

एसडीएम संजय कुमार ने राजाराम के इस संघर्षपूर्ण सफर को प्रेरणीय बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने उनसे सोशल मीडिया के ज़रिए सरकारी योजनाओं और लोक-कल्याणकारी संदेशों को आम जन तक पहुँचाने में सकारात्मक सहयोग की अपील की है।