पंचायत प्रतिनिधि को दरकिनार कर मेराल ब्लॉक में हो रहा है कार्य : मुखिया संघ

पंचायत प्रतिनिधि को दरकिनार कर मेराल ब्लॉक में हो रहा है कार्य : मुखिया संघ

बीडीओ पर सभी पंचायत में सभी प्रकार का कार्य बाधित रखने का लगाया बड़ा आरोप

बलराम शर्मा

मेराल: प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधियों को दरकिनार कर मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है। किसी कार्य से संबंधित बीडीओ द्वारा कोई जानकारी नहीं दिया जाता है उक्त बातें सोमवार को मुखिया संघ की बैठक के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड के मुखिया के साथ कोई बैठक नहीं किया गया है। पदाधिकारी को पंचायत प्रतिनिधि से कोई मतलब नहीं है, ये मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं।

आरोप लगाया गया है कि वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किसी भी प्रकार का पेंशन की स्वीकृति नहीं दी गई है, मईया समान योजना में सुधार हेतु लाभुक दर-दर भटक रहे हैं, अबुआ आवास में भी भुगतान नहीं किया जा रहा है, 15 वें वित्त के योजना भी इनके चलते बाधित है, 15 वें वित्त एवं मनरेगा में मापी पुस्तिका के नाम पर परेशान किया जा रहा है, पंचायतो में सभी प्रकार का कार्य बाधित रखने का बड़ा आरोप लगाया गया है।

प्रेस विज्ञप्ति में मुखिया संघ के अध्यक्ष रामसागर महतो, अनिल चौधरी, संजय राम, प्रतिमा देवी, मनदीप सिंह, आशीष महतो, जसीम बीबी, गौरी देवी, बेबी देवी, फूलमंती देवी, मनीषा देवी, उर्मिला देवी, जितनी देवी, अजीज अंसारी तथा सुरेश राम का नाम शामिल है। मुखिया संघ द्वारा लगाए गए आरोपी पर प्रभारी बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी सतीश भगत से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उन्होंने फोन कट कर दिया।