विधायक अनंत ने सदन में डोमनी बराज का मामला उठाया

विधायक अनंत ने सदन में डोमनी बराज का मामला उठाया

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : विधायक अनंत प्रताप देव ने शुक्रवार को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण मामलों को विधानसभा में उठाया है। उन्होंने विधानसभा अंतर्गत खरौंधी प्रखंड के महत्वाकांक्षी डोमनी बराज योजना शीघ्र चालू करने की मांग सदन में उठाया। विधायक ने सदन को बताया कि वर्ष 2014-15 में डोमनी बराज योजना की स्वीकृति दी गई थी। इस योजना का शिलान्यास तत्कालीन केंद्रीय मंत्री के द्वारा 30 जुलाई को किया गया था।

बराज निर्माण में रैयतदारों की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि भी लंबित है और कंजर कंट्रक्शन प्राईवेट कंपनी पटना को 40 करोड़ 41 लाख की लगता से एकरारनामा किया गया था। लेकिन कंट्रक्शन द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया। जिससे 25 हजार किसानों को मानसून पर निर्भर रहना पड़ता है।

उन्होंने योजना को पूर्ण कराने एवं लंबित मुआवजा राशि दिलाने की मांग की। विधायक ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में स्थाई रूप से महिला चिकित्सक की पदस्थापन करने की भी मांग की।