डीसी ने विदेशी व कंपोजिट शराब दुकानों का किया औचक निरीक्षण

डीसी ने विदेशी व कंपोजिट शराब दुकानों का किया औचक निरीक्षण

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीसी सह जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने शनिवार को शहर के सहिजना चौक स्थित विदेशी शराब दुकान और डंडई स्थित कंपोजिट शराब दुकान का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण हाल ही में लागू की गई वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शराब दुकानों की कार्यप्रणाली, पारदर्शिता एवं नियमन की स्थिति की समीक्षा के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के दौरान डीसी यादव ने स्पष्ट निर्देश दिये कि दुकानों का संचालन राज्य सरकार के नियमों एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाय।

शराब बिक्री से प्राप्त पूरी राशि एसआईएस एजेंसी को शत-प्रतिशत हस्तांतरित की जाय। सभी बिक्री रसीदों को सुरक्षित रखा जाय। ग्राहकों की मांग के अनुसार उचित ब्रांड और मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। ताकि कालाबाजारी पर लगाम लगाई जा सके। शराब बिक्री में "ट्रैक एंड ट्रेस प्रणाली" का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाय, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और अनियमितताओं पर नियंत्रण संभव हो।

डीसी ने कहा कि इस तरह के निरीक्षण भविष्य में भी समय-समय पर जारी रहेंगे, ताकि वैकल्पिक व्यवस्था को प्रभावशाली, पारदर्शी और सुचारू रूप से लागू किया जा सके। निरीक्षण के समय अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।