पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुये भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस दुखद घटना में विदेशी पर्यटक भी शिकार हुये। गढ़वा स्थित आरके पब्लिक स्कूल में इस त्रासदी के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये शोक सभा का आयोजन किया गया।
मौके पर स्कूल के निदेशक एवं शिक्षाविद् अलखनाथ पाण्डेय ने कहा कि यह हमला मानवता के खिलाफ किया गया एक कायराना कृत्य है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल देश को झकझोर देती हैं, बल्कि यह वैश्विक स्तर पर भी शर्मनाक है। शोक सभा में उपस्थित छात्रों और शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
श्री पाण्डेय ने विश्वास व्यक्त किया कि देश की सुरक्षा एजेंसियां इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगी। इस अवसर पर पूरे स्कूल में गमगीन माहौल रहा और सभी ने एक स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश देने की आवश्यकता जताई।