मिलावटी मिठाईयों के खिलाफ अभियान जारी

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : सदर अनुमंडल क्षेत्र में मिलावटी मिठाईयों को लेकर लगातार पांच दिनों से अभियान जारी है। एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि मिलावट का यह खेल केवल त्योहारों तक सीमित नहीं है, बल्कि संभवतः पूरे साल चलता रहता है। साथ ही यह आशंका जताई गई कि यह मिलावट केवल मिठाईयों तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य खाद्य पदार्थों में भी मिलावटखोरी का कारोबार सक्रिय हो सकता है।
उन्होंने कहा कि इस आर्थिक अपराध के विरुद्ध समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है क्योंकि यह सीधे आमजन के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है। इसी उद्देश्य से अब सदर अनुमंडल के नागरिक व्हाट्सएप नंबर 6203263175 के माध्यम से मिलावटखोरी की शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। एसडीएम ने निवेदन किया है कि इस नंबर पर कॉल न करें, केवल व्हाट्सएप मैसेज भेजें।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शिकायतकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जायेगी। हाल ही में रक्षाबंधन के दौरान मिठाईयों की जांच अभियान से पता चला कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य पदार्थों का प्रचलन है। इसी आधार पर नकली घी, तेल, मसाले, उर्वरक आदि के मिलावटी कारोबार की भी आशंका व्यक्त की गई है।
एसडीएम ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आस-पास मिलावटखोरी की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की फोटो, वीडियो या अन्य विवरण व्हाट्सएप पर भेजें। उनकी सक्रियता और सहयोग से मिलावटखोर हतोत्साहित होंगे और नियमानुसार दंडित भी। उन्होंने कहा प्राप्त सूचना के आधार पर जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी ताकि नागरिकों को स्वस्थ और सुरक्षित खाद्य पदार्थ मिल सकें।