विधायक ने किया द रॉयल ग्रांड रिजॉर्ट एंड रेस्टोरेंट का उद्घाटन

कहा गढ़वा का यह पहल आधुनिक रिजॉर्ट लोगों को आएगा पसंद
आधुनिक सुविधा के रूम, बैंक्विट हॉल, स्विमिंग पुल के साथ लंच-डिनर का है खास इंतजाम : डॉ अनिल
बलराम शर्मा
मेराल : गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने बुधवार को बाईपास रोड किनारे खजूरी में द रॉयल ग्रांड रिजॉर्ट एंड रेस्टोरेंट का उद्घाटन मंगलाचरण के बीच फीता काटकर किया। इससे पहले प्रसिद्ध चिकित्सक व समाजसेवी डॉ अनिल साह तथा रिसोर्ट के प्रोपराइटर डॉ आयुष कुमार आदि ने उद्घाटनकर्ता गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी का भव्य स्वागत फूलमाला एवं बुके देकर किया।
इस अवसर पर मेलोडी ग्रुप गढ़वा द्वारा एक से बढ़कर एक गीत संगीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। उद्घाटन के मौके पर विधायक श्री तिवारी ने कहा कि गढ़वा में आधुनिक सुविधा से लैस मल्टीपर्पस रिजॉर्ट को लोग काफी पसंद करेंगे। इसको खोलने से लोगों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि बड़े शहर के तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से लैस यह रिजॉर्ट गढ़वा ही नहीं पूरे पलामू प्रमंडल में एक अलग पहचान के रूप स्थापित होगा।
उन्होंने कहा कि हाईवे बाईपास के पास स्थापित होने से शादी विवाह के साथ-साथ अन्य अवसरों पर बड़े कार्यक्रम करने के लिए सहूलियत होगी। विधायक ने अपने क्षेत्र के लिए बड़ा प्रतिष्ठान देने के लिए प्रशंसा की। रिसोर्ट के मालिक डॉ अनिल साह ने इस अवसर पर कहा कि बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बंगाल से आने वाले लोगों को यहां काफी परेशानियां होती थी यहां रहने के लिए ढंग का होटल नहीं था, ना ही मनोरंजन के लिए सिनेमा हॉल व स्विमिंग पुल भी नहीं था, यही सोच कर हमने अच्छा लोकेशन देखकर इस तरह का प्रतिष्ठान बनाया है, जहां पर ठहरने वाले लोगों को रेस्टोरेंट, स्पा, स्विमिंग पूल, सिनेमा हाल के साथ-साथ स्वादिष्ट लंच-डिनर का आनंद उठा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठान शहर से बहुत नजदीक और बाईपास के बगल में है। द रॉयल नाम के अनुसार लोगों को सुविधा भी मिलेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ यासीन अंसारी, डॉ विजय भारती, भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे, भाजपा नेता विवेकानंद तिवारी, सुरेंद्र विश्वकर्मा, मेराल के विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ कुमार शशांक, संजय भगत, राजेंद्र दुबे, संजय तिवारी, डॉ लाल बहादुर, डॉ सुशील कुमार, लक्ष्मीकांत तिवारी, अंकित तिवारी, विजय साह, मनोज जायसवाल, रुपू महतो, शंभू प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।