झारखंड रौनियार वैश्य महासभा द्वारा भव्य महाप्रसाद भंडारा का आयोजन

झारखंड रौनियार वैश्य महासभा द्वारा भव्य महाप्रसाद भंडारा का आयोजन

बंशीधर न्यूज

केतार: श्रावण पूर्णिमा के पावन अवसर पर मां चतुर्भुजी मंदिर के परिसर में आस्था, भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों ने मां चतुर्भुजी की विधिवत पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की।इस पावन मौके पर झारखंड रौनियार वैश्य महासभा के तत्वावधान में भव्य महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया।

जिसने पूरे दिन आयोजन में सेवा भाव का नया आयाम जोड़ा। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भक्ति और भाईचारे का अनुभव किया। भंडारा में स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ अपनत्व और सम्मान की वह मिठास थी, जिसने हर आगंतुक को विशेष अनुभव दिया। महासभा के राष्ट्रीय संयोजक रामविचार साहू ने कहा की ऐसे आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करते हैं, बल्कि समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा और एकजुटता का संदेश भी देते हैं।

सेवा ही सच्ची पूजा है, और यही हमारी परंपरा की पहचान है। इस भंडारा का समापन मंदिर विकास समिति के सचिव हेमन्त पाठक, त्रिपुरारी सिंह ने किया।इस भण्डार कार्यक्रम में जिला समिति से बिनोद प्रसाद, उपाध्यक्ष कन्हाई प्रसाद, मुखिया प्रमोद कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, संजय प्रसाद, अशोक प्रसाद, श्रवण प्रसाद, मुरली प्रसाद, अनिल प्रसाद, विकास प्रसाद समेत रौनियार समाज उपस्थित थे।