प्लांट कटिंग पर तत्काल रोक लगाने समेत आठ सूत्री मांगों को विस्थापित संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू

बंशीधर न्यूज
भवनाथपुर : विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मजदूरों व रैयतों के साथ पूर्व में किये गये वादों को पूरा होने तक ऑक्शन रद्द करते हुये प्लांट कटिंग पर तत्काल रोक लगाने संबंधी अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर विस्थापित संघर्ष समिति की ओर से सोमवार से टाउनशिप गोलंबर के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
विस्थापित संघर्ष समिति के संरक्षक सुशील चौबे ने कहा कि भवनाथपुर एवं श्री बंशीधर नगर के राजस्व ग्राम दहेड़िया तुलसीदामर के जमीन को हमारे पूर्वजों ने औने पौने दामों पर देकर एशिया के सबसे बड़ा क्रेशर प्लांट को लगवाने का काम किया किया। लेकिन आज सेल प्रबंधन के गलत नीति के कारण उक्त प्लांट वर्षो से विरान पड़ा है। साथ ही कुछ दिनों से ऑक्शन के माध्यम से उक्त प्लांट का कटिंग का काम किया जा रहा है, जो यहां के औद्योगिक विरासत को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है।
जिसे यहां के विस्थापित किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि कुछ दिन पूर्व हम लोगों ने सेल के प्रशासनिक भवन पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया था, जहां हम लोगों को अधिकारियों से आश्वासन मिला था कि प्लांट का कटिंग नहीं होगा, लेकिन सेल अधिकारियों द्वारा प्लांट का कटिंग किया जा रहा है। आज हम लोग शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कल से उग्र आंदोलन किया जायेगा।
जिसकी जवाबदेही यहां के सेल प्रबंधन, प्रशासन एवं राज सरकार की होगी। मौके पर विस्थापित संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र साह, सिंदुरिया पंचायत मुखिया नंदलाल पाठक, दीपक जायसवाल, रामविजय साह, धर्मेंद्र कुमार साह, मोहन साह, शोभनाथ साह, लखन वियार, ददूली साह, जितेंद्र पाठक, रामलखन राम, शंभू पासवान, बाला प्रसाद यादव, जयकुमार पासवान, भरत साह शनिचरा अगरिया, रामपति देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।