मां दुर्गा की उपासना मे दिन भर लिन रहे श्रद्धालु

मां दुर्गा की उपासना मे दिन भर लिन रहे श्रद्धालु

दीप-दान, हवन यज्ञ, कन्या पूजन,भंडारा, महा आरती में लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़

बंशीधर न्यूज

मेराल: शारदीय नवरात्र के नवमी तिथि को मां दुर्गा की उपासना में श्रद्धालु दिन भर लिन रहे। शुक्रवार प्रातः में अष्टमी और नवमी तिथि की संधि पूजन, दीप-दान के पश्चात नवमी का पूजन, हवन यज्ञ के बाद कन्या पूजन तथा भंडारे का आयोजन विभिन्न पूजा पंडालों में किया गया।

प्रखंड मुख्यालय के प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम मंदिर परिसर में हवनयज्ञ के पश्चात कन्या पूजन कर मां दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां समाज सेवी अजय प्रसाद गुप्ता के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वही मुडल टोला में दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।

दोनों जगह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने लोगों को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा की आज की तरह ही हर दिन कन्याओं का सम्मान करने तथा अंदर छुपे दुर्गुणों को दूर करने से ही दुर्गा पूजा का सार्थकता होगी तथा हम सभी खुशियों का दशहरा मनाते रहेंगे। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने कहा कि कन्या पूजन कर समाज में कन्याओं के महत्व को दर्शाया जाता है। समाज सेवी अजय प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मां जब तक शक्ति देंगी तब तक भंडारे का आयोजन करते रहेंगे।

प्रभारी सीआई बिंदेश्वरी पासवान, मुखिया राम सागर महतो, मुखिया पति मुन्ना राम, कृष्णा प्रसाद कुशवाहा, डॉ लाल मोहन ने दुर्गा पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन देवी धाम संचालन समिति के अध्यक्ष संजय भगत तथा मुडल टोला में धनंजय चौधरी के द्वारा किया गया।

उस मौके पर मनोज जायसवाल, मोतीचंद प्रसाद, राहुल मल्होत्रा, महेंद्र प्रसाद, विनोद प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद,मदन यादव, सत्यम मल्होत्रा, कैलाश शर्मा, अंकिता भगत, शांति देवी, पार्वती देवी, मुडल टोला में वार्ड सदस्य विनोद चौधरी, लतीफ अंसारी, सत्येंद्र चौधरी, महेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग थे।