चपरी गांव में जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला, आरोपी हिरासत में

बंशीधर न्यूज
भवनाथपुर : थाना क्षेत्र के चपरी गांव में एक मामले की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। हमले में दो पुलिस जवान और एक वाहन चालक घायल हो गये। घायलों का प्राथमिक उपचार भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपी गोविंद कुमार, पिता सुरेश साह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
घटना के संबंध में भवनाथपुर थाना के एसआई निरंजन शर्मा ने बताया कि मानमती देवी, पति सुरेश साह, निवासी चपरी गांव द्वारा पति के खिलाफ मारपीट की लिखित शिकायत दी गई थी। इस शिकायत की जांच के लिये दो पुलिसकर्मी के साथ गांव में पूछताछ के लिये गये थे। पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता के पुत्र गोविंद कुमार ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी और हथियार छीनने का प्रयास किया।
इसी दौरान वह पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट पर उतारू हो गया, जिससे जवान सकेंद्र राम, सोनू कुमार और वाहन चालक आशीष कुमार को हल्की चोटें आईं। पुलिस ने तत्काल स्थिति को नियंत्रण में लेते हुये आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।