अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर शारदा महेश प्रताप देव ने जताई गहरी संवेदना

अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर शारदा महेश प्रताप देव ने जताई गहरी संवेदना

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शारदा महेश प्रताप देव ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान की अप्रत्याशित दुर्घटना में दिवंगतजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि अहमदाबाद में जहाज की विषमकारी हृदय विदारक दुर्घटना से मर्माहत हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दुर्घटनाग्रस्त सभी दिवंगतजनों की आत्मा को शांति प्राप्त हो।

साथ ही मनुष्य की वैज्ञानिक दक्षता को चुनौती देने वाली इस विनाशक घटना की गहन जांच हो ताकि इससे सबक लेकर भविष्य में ऐसी जनहानि की पुनरावृति न हो। उन्होंने दुर्घटना की सूचना मिलते ही वहां चलाये गये त्वरित राहत कार्य की सराहना की।

साथ ही कहा कि दुर्घटना इतनी भयावह थी कि उसमें सवार यात्री कुछ मिनटों में ही अपना शरीर छोड़ चुके थे। उन्होंने ईश्वर से मृतकों के परिजनों को इस विषम परिस्थिति में अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।