एसपी ने की क्राईम मीटिंग, बकरीद पर विशेश सतर्कता बरतने का निर्देश

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने पर पदाधिकारियों को दी बधाई
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : एसपी दीपक कुमार पांडेय ने रविवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही बकरीद पर जिले भर में विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया। जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने पर सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को एसपी ने बधाई दी।
एसपी ने सोमवार को बकरीद पर्व को लेकर सभी थाना, ओपी प्रभारी को अपने क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थलों पर निगरानी रखने एवं फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया। गत माह घटित सभी महत्वपूर्ण अपराधिक घटनाओं की समीक्षा के क्रम में काण्डों में आवश्यक कार्रवाई करते हुये त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। विशेष रूप से लूट, हत्या एवं बलात्कार के कांडों का उद्भेदन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है।
साथ ही एसपी ने सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक तथा थाना प्रभारी को पुराने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुये अनुसंधान में तेजी लाने, विशेष रूप से चार वर्ष से अधिक लंबित कांडों का शत प्रतिशत निष्पादन लक्ष्य निर्धारित कर आगामी दो माह के अंदर निष्पादन सुनिश्चित करने, सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत सभी थाना क्षेत्रों में सघन अभियान चलाने, राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रति दिन जगह बदल कर वाहन चेकिंग अभियान चलानें, सभी थाना प्रभारी को एससी, एसटी एवं पोक्सो एक्ट के कांडों के अनुसंधान पर विशेष ध्यान देने, न्यायालय से निर्गत वारंट, कुर्की, सूचनाधिकार से संबंधित मामले, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन एवं पीजी पोर्टल से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया। अपराध गोष्ठी के पश्चात पुलिस सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान एसपी श्री पांडेय ने सभी पुलिसकर्मियों की समस्या को सुनकर उसके निदान से संबंधित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से उपाधीक्षक मुख्यालय यशोधरा, गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार, रंका एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, श्री बंशीधर नगर एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह, संदीप कुमार, सभी पुलिस निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी आदि उपस्थित थे।