एसडीओ ने मनरेगा योजनाओं का किया भौतिक निरीक्षण, कर्मियों को लगाई फटकार

योजनाओं का भौतिक निरीक्षण करने के बाद ही करें भुगतान
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : एसडीओ प्रभाकर मिर्धा एवं जिला परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार ने रविवार को प्रखंड के चितविश्राम पंचायत के बम्बा व बरडीहा गांव में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कूप निर्माण के लिये रखे गये घटिया किस्म के बालू को देख नाराजगी प्रकट करते हुये उन्होंने कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई तथा प्राकलन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने का निर्देश दिया।
जानकारी के मुताबिक एसडीओ ने बरडीहा गांव में यदुनाथ चौधरी के कूप निर्माण व बम्बा गांव में तीन टीसीबी की जांच की।जांच के दौरान यदुनाथ चौधरी के खेत में कूप निर्माण की गहराई के बारे में जेई से जानकारी ली। वहीं बम्बा गांव में गयासुद्दीन अंसारी के खेत में टीसीबी निर्माण, जक्मा बीबी के खेत मे टीसीबी निर्माण, कुर्बान अंसारी के खेत टीसीबी, नसीम अंसारी के खेत में टीसीबी और सेराज अंसारी के खेत में टीसीबी निर्माण का निरीक्षण किया।
टीसीबी को देख एसडीओ जेई रणधीर कुमार पर भड़क उठे। उन्होंने जेई को कड़ी फटकार लगाते हुये समय-समय पर योजनाओं भौतिक निरीक्षण करने और कार्य के अनुसार भुगतान करने का निर्देश दिया। जांच के बाद एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने कहा कि शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत किया गया था कि बम्बा गांव में कई टीसीबी योजना में बिना कार्य किये ही पैसा की निकासी की गई है। वहीं बरडीहा गांव में यदुनाथ चौधरी के खेत मे कूप निर्माण में पुराने कुप में खुदाई कर पैसे की निकासी की गई है।
उन्होंने कहा प्रथम दृष्टि योजना में उतनी गड़बड़ी नहीं है लेकिन कुछ तो गड़बड़ियां पाई गई है। उन्होंने कहा कि जांच कर दोषी के विरोध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मौके पर बीपीओ राजदीप कुमार, एई उज्जवल अग्रवाल, जेई रणधीर कुमार, पंचायत सचिव वीरेंद्र सिंह, रोजगार सेवक मनीष चौबे सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।