विधायक अनंत ने नाईस मिनी मार्ट का किया शुभारंभ

विधायक अनंत ने नाईस मिनी मार्ट का किया शुभारंभ

मार्ट खुलने से लोगों को खाने की सामग्री क्रय करने में काफी सुविधा होगी : अनंत

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एटीएम के निकट नाईस मिनी मार्ट का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। मिनी मार्ट का शुभारंभ विधायक अनंत प्रताप देव, शमीम खान, तस्लीम खान जूनियर एवं हफीज खलीफा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। तत्पश्चात मार्ट के प्रोपराईटर अबुताज बाबू ने विधायक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

उस मौके पर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि श्री बंशीधर नगर जैसे छोटे से शहर में नाईस मिनी मार्ट खुल जाने से यहां के लोगों को खाने की सामग्री क्रय करने में काफी सुविधा होगी। उन्होंने नाईस मिनी मार्ट के प्रोपराईटर अबूताज बाबू को यहां मिनी मार्ट खोलने के लिये शुभकामनाएं दी। प्रोपराईटर अबुताज बाबू ने कहा कि हमारे यहां ए टू जेड, ग्रोसरी, ड्राई फ्रूट, चॉकलेट केक, मसाला, डेरी प्रोडक्ट, कोल्ड ड्रिंक, वॉटर बोतल सहित अन्य सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां से सामान लेने वाले ग्राहकों को फ्री में होम डिलीवरी भी किया जायेगा। मौके पर झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य ताहीर अंसारी, सिटी मैनेजर प्रमेय मंडिलवार, जेई धर्मेंद्र कुमार, तस्लीम खान सीनियर, झामुमो नेत्री किरण देवी, आमीन खान, समाजसेवी महमूद आलम, कलाम खान, हफीज खलीफा, रंका सदर शोएब खलीफा, मुक्तेश्वर पांडेय, इस्लाम खान, अमरनाथ पांडेय, विजय सिंह, नईम खलीफा, पप्पू खान, विकास कुमार, राजीव कमलापुरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।