प्रमुख प्रतिनिधि ने पेश की मानवता की मिसाल

प्रमुख प्रतिनिधि ने पेश की मानवता की मिसाल

बंशीधर न्यूज

रमना : आज के व्यस्ततम जीवन में जहां लोग आर्थिक आमदनी तक सीमित हो गए हैं, वहीं रमना प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि एवं यूनिक पैथोलॉजी के संचालक अजीत सोनी ने मानवीयता की मिसाल पेश की है। उन्होंने न केवल आर्थिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी सहयोग देकर समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

नगर ऊंटरी प्रखंड निवासी एवं वर्तमान में मानदोहर डाक बंगला पर अस्थायी रूप से रह रहे 14 वर्षीय अमर घासी पुत्र इंद्रासन घासी जो अपने परिजनों संग रमना बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में कचरा चुनकर तथा भीख मांगकर जीवन यापन करता था, गुरुवार को सड़क दुर्घटना में असमय काल के गाल में समा गया। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि वे उसके अंतिम संस्कार तक की व्यवस्था नहीं कर पा रहे थे।

मानदोहर निवासी सेवानिवृत शिक्षक उमेश प्रसाद कर्ण से सूचना मिलते ही अजीत सोनी स्वयं मौके पर पहुंचे और बिना किसी देरी के मानव धर्म निभाते हुए आगे आए। उन्होंने स्वयं से बांस काटकर, अर्थी बनाने का सामान जुटाया, अंतिम संस्कार की सामग्री की व्यवस्था की और लकड़ी के लिए चंदा भी एकत्रित किया। इस नेक कार्य में समाज के अन्य लोग भी आगे आए ।

जिनमें व्यवसायी हीरा सोनी, मुन्ना सोनी, संतोष सोनी (रमना पिपरतर), अनिल कुमार (मानदोहार निवासी शिक्षक एवं LIC एजेंट), डॉ. एस. के. विश्वास (रमना निवासी) और नीरज कुमार (कृष्णा पान दुकान प्रोपराइटर) का नाम प्रमुख है। अजीत सोनी ने यह साबित कर दिया कि इंसानियत आज भी जिंदा है। जरूरत बस संवेदनशील हृदय और मदद के जज़्बे की होती है। उनके इस कार्य की सराहना पूरे क्षेत्र में की जा रही है|