शादी का झांसा देकर जेई ने युवती के साथ बनाया शारीरिक संबंध, किया शादी से इनकार

शादी का झांसा देकर जेई ने युवती के साथ बनाया शारीरिक संबंध, किया शादी से इनकार

बंशीधर न्यूज

मझिआंव : बरडीहा थाना क्षेत्र के लावा चंपा गांव की एक युवती के साथ मझिआंव थाना क्षेत्र के गवारवा टोला निवासी गोविंद रजवार के पुत्र सह जेई (बरडीहा) छोटन रजवार के द्वारा पिछले एक वर्षों से युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में युवती ने बताया कि पिछले दो वर्ष पूर्व गवरवा टोला में मैं अपने मौसी के घर गई थी। इसी बीच मेरी मुलाकात छोटन रजवार से हुई।

जिसके बाद एक वर्षों तक छोटन रजवार मुझसे वार्तालाप करता रहा, उसके बाद उसने मुझे शादी करने का झांसा देकर पिछले एक वर्षों से मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया। इस एक साल के अंतराल में दो बार प्रेग्नेंट हो गई और छोटन रजवार ने दोनों बार मुझे दवा खिलाकर अबॉर्शन करा दिया। जबकि इस दौरान मैंने कहा कि जब हम दोनों के बीच संबंध है और शादी करनी है तो अबॉर्शन करवाने की क्या जरूरत है। मैं उससे शादी करने के लिये बोली तो उसने कहा कि बरडीहा प्रखंड में जेई के रूप में मेरी नौकरी हो गई है।

तुम लोग गरीब हो तुम्हारा बाप मुझे दहेज नहीं दे पायेगा, इसलिये मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा। साथ ही उसने धमकी देते हुये कहा कि अगर यह बात तुमने किसी और से बताई तो तुम्हें जान से मार देंगे। इसी बीच मैंने आवेश में आकर गत 28 नवंबर को जहर का सेवन कर लिया। इसके बाद परिजनों ने मुझे इलाज कराने के लिये गढ़वा सदर अस्पताल ले गये, वहां से रेफर होने के बाद मुझे डाल्टनगंज में उपचार कराया गया। इसके बाद उचित न्याय को लेकर मैंने अदालत का दरवाजा खटखटाया।

लगभग 15 दिन पूर्व उसके गांव गई और उसके घर पर रही तो उसके परिजन गाली गलौज करने लगे। उसके बाद मझिआंव एवं बरडीहा पुलिस भी पहुंची लेकिन उसे वहां से भगा दिया गया और बरडीहा पुलिस ने हमारे परिजन को हमें सौंप दिया। इस मामले को लेकर अदालत के निर्देश पर बरडीहा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

लेकिन 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं करने के कारण आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि छोटन रजवार को धर पकड़ के लिये निरंतर दबिश दिया जा रहा है लेकिन वह फरार चल रहा है।