सेविकाओं को पोषाहार वितरण में पारदर्शिता के लिए दिया गया डिजिटल प्रशिक्षण

सेविकाओं को पोषाहार वितरण में पारदर्शिता के लिए दिया गया डिजिटल प्रशिक्षण

पोषाहार वितरण में पारदर्शिता जरूरी : सीओ

बलराम शर्मा

मेराल: प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषाहार वितरण में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए एक दिवसीय डिजिटल प्रशिक्षण दिया गया। रांची से आए प्रशिक्षक विश्वजीत कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से पोषण ट्रैक्कर में एफआरएस इंट्री करने को लेकर विस्तार से जानकारी दिया गया। उन्होंने बताया कि पोषण ट्रैक्कर में शत प्रतिशत एफआरएस करना अनिवार्य है।

जिसके लिए सेविकाओं को लगातार प्रयास करते हुए सफलता हासिल करना है। सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ यशवंत नायक ने कहा कि पोषाहार वितरण में पारदर्शिता जरूरी है। मौके पर प्रधान सहायक मुरारी मिश्रा, महिला पर्यवेक्षिका प्रतिमा कुमारी, मीना देवी, समाज कल्याण विभाग के प्रभात कुमार ने भी पोषण ट्रैक्कर एफआरएस इंट्री एवं केन्द्र संचालन के संबंध में जानकारी दी गई।

मौके पर कई सेविकाओं द्वारा मोबाइल में नेटवर्क की समस्या, कई लाभुकों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बंद होने से ओटीपी तथा आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लाभुकों के पति या पिता द्वारा दुसरे राज्य में मजदूरी करने के लिए साथ में ले जाना संबंधित कई समस्याओं के बारे में बताया गया।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में विभा रानी, अनामिका देवी, रेणु देवी, श्याम दुलारी देवी,सुषमा देवी, खुश्बू गुप्ता, शांति मेहता, आशा देवी, गीता देवी, नागवंती देवी, प्रमीला देवी, अंबा रानी, अंजु देवी, सरीता देवी, गंगोत्री देवी आदि शामिल रहे।