हर्ष फायरिंग में तीन लोगों को लगी गोली, प्राथमिकी दर्ज

बंशीधर न्यूज
मेराल: थाना क्षेत्र के रेजो गांव में एक तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग ने जश्न को मातम में बदल दिया। तिलक के अंतिम चरण के समय हर्ष फायरिंग में चूक हो गई जिससे राइफल से निकली गोली छत में टकरा कर तीन लोगों को घायल कर दिया। मामले में भुक्तभोगी रंका थाना क्षेत्र निवासी मुकेश कुमार तिवारी द्वारा मेराल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
जिसमें कहा गया है कि शुक्रवार की रात्रि में रंका निवासी शंभू पांडेय की बेटी का तिलक चढ़ाने मनोज साव, धर्मेंद्र दुबे, रोशन पाठक उर्फ प्रकाश चंद पाठक, एवं अन्य लोगों के साथ मेराल थाना क्षेत्र के रेजो गांव निवासी रामाशंकर चौबे के पुत्र प्रशांत चौबे को तिलक चढ़ाने के लिए छत पर बैठे थे। रात्रि करीब 10:15 बजे रोशन पाठक द्वारा बोला गया की जश्न का माहौल है तो अपने लाइसेंसी राइफल से हवाई फायरिंग कर लेते हैं और राइफल को चौक किया गया तभी हम लोगों के द्वारा फायरिंग करने से मना किया गया तो उन्होंने बैरल नीचे कर लिया।
तभी गलती से राइफल हाथ से छूट गया और ट्रिगर दब गया जिस कारण गोली चल गई। गोली छत से टकराकर मेरे पैर मैं लगाते हुए धर्मेंद्र दुबे के पैर में लग गया एवं मनोज साव बगल में खड़े थे उनका भी पैर में लग गया। गोली लगने पर तुरंत ही रोशन पाठक द्वारा इलाज करने के लिए गढ़वा के परमेश्वरी अस्पताल में ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद मुझे घर जाने के लिए छोड़ दिया गया तथा अन्य को बेहतर इलाज के लिए डाल्टनगंज ले गए।
उन्होंने मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मुकेश के आवेदन पर मेराल थाना में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार हर्ष फायरिंग करने वाले को पकड़ने के लिए पुलिस ने रात्रि में रेड किया परंतु सभी भागने में सफल रहे।