एसडीओ ने अवैध बालू डंप पर की कार्रवाई

पुलिस ने दो ट्रैक्टर को पीछा कर पकड़ा
सीओ ने डंप किए गए 1700 सीएफटी बालू किया जब्त, एफआईआर दर्ज
बलराम शर्मा
मेराल: सदर एसडीओ संजय कुमार ने अवैध बालू डंपिंग करने की सूचना मिलने पर सीओ यशवंत नायक और पुलिस बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए बालू की ढुलाई करते दो ट्रैक्टर को पकड़ा गया तथा करीब 1700 सीएफटी बालू को सीज किया गया। मामले में सीओ श्री नायक द्वारा अकलवानी से पकड़े गए ट्रैक्टर को जप्त कर मेराल थाना को सुपुर्द किया गया साथ ही दोनों ट्रैक्टर पर एफआईआर दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार अकलवानी गांव के ग्रामीणों द्वारा सदर एसडीओ को बालू डंप किए जाने की गुप्त सूचना दिया गया। जिस पर एसडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीओ तथा पुलिस बल के साथ अकलवानी पहुंचे जहां सरस्वतीया नदी से अवैध रूप से दो ट्रैक्टर द्वारा बालू उठाकर डंप किया जा रहा था। पदाधिकारी की गाड़ी को देखकर ट्रैक्टर ड्राइवर बालू को अनलोड कर ट्रैक्टर भागने लगा जिसे देख पुलिस के जवानों ने पीछा किया, कुछ ही दूरी पर दोनों ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी को खड़ा कर फरार हो गए, जिसे जप्त किया गया।
वहीं अवैध रूप से डंप किया गया करीब 1700 सेफ्टी बालू को भी जप्त किया गया। जप्त किए गए ट्रैक्टर दोनों महिंद्रा कंपनी के लाल रंग का है। दोनों ट्रैक्टर मालिकों एवं चालकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।